Saturday, March 9, 2024

कथा

 

तू पूछे -

और अब क्या बचा है?

लगता सब कुछ झोंक दिया है,

पर नये किरदार और मोड ये क्या हैं?

अभी कितना और चलना है?

 

ऐ बालक -

यह बड़ी बेहुदा व्यथा है,

पर इसी में जीवन छुपा है,

जब ये सवाल आता है,

तो समझ कुछ अभी भी बचा है।

 

तेरी मोह और आदतों के घेरों में,

अंधेरे कोनों में,

थोड़ा डर अभी भी पनप रहा है,

तेरा जीवन यही तो कथा है,

अब इसे भी झोंकना है। 

काश


काश मैं काम से एक दिन चुरा,

आपको सप्राइज़ कर,

आपके भरवा टमाटर और पराँठे खा पाता ।।।


काश, मैं बचपन से अब तक,

थोड़ा और अच्छे से आपको गले लगा पाता,

काश, मैं आपके जिंदगी भर के कष्ट को,

खुद में समा पाता।  

 

काश,

     मैं आपके साथ थोड़ा और समय बिता पाता ।

 

काश, मैं एक बार फिर,

आपके माथे को चूम पाता,

रख कर अपना हाथ आपके सर पर,

काश आपके प्यार का कुछ अंश चुका पाता ।।।

 

काश आप होती यहाँ मुझे बताने कि आगे क्या करना है,

काश मैं कितना अकेला महसूस कर रहा हूँ,

यह आपको बता पाता।

 

काश,

    मैं आपके साथ थोड़ा और समय बिता पाता ।

Monday, February 26, 2024

दोहरा सच

तेरा सच अलग है, 
मेरा अलग। 
तेरी शिकायत मुझसे है, 
मेरी शिकवा उससे है। 

तू सोचे, कुछ तेरे हिसाब से है नहीं,
मैं मानू जाल में फसा मैं भी यहीं। 
तू सोचे तेरे साथ हो रहा है गलत,
मानूं गलती से ही रगड़ा जा रहा हूँ मैं भी। 

तुझे दुख व्यक्त करने में रस है,
दुख भगाने की कोशिश मेरी चरस है। 
तेरे इरादे तो हैं बिल्कुल सही,
मेरे सही इरादों से हासिल हो कुछ नहीं|

तेरे मन के राक्षस करे तुझे परेशान,
मेरा मन मुझे ही बना देता है हैवान।
तू सोचे तुझे समझ सके कोई नहीं,
मैं सोचूँ मैं समझूँ तुझे पर तू मुझे नहीं।

क्या गलत, क्या सही, 
यह तो पता नहीं,
कब तक चलेगा सब, 
यह भी तो पता नहीं|

तेरा सच अलग है, 
मेरा अलग। 
शायद मंजिल भी हमारी अलग हों,
पर चलना तो है साथ ही| 

क्यूंकि हमारी मंजिलों से पहले,
ना ये रास्ता खत्म होगा, ना ये जिंदगी।
तेरा सच अलग है, 
मेरा अलग।
 
इन दोहरी सच्चाइयों की हैवानियत से,
हमें अब डरना है नहीं,
आखिर उसी की कृपा से हम हैं, 
और है नहीं वो निर्दयी...

That Match-Winning Feeling!

It's a burst. Sometimes a sprinkle, sometimes a blast. The intensity may vary - but it inevitably comes as a splash of naughty excitement and release of a lot of feel good hormones. The hormones that tell me to let go and permit myself to do something crazy - something forbidden.
It's that sense of victory. Like the podium finish that makes one eligible for a bucket filled tumbler of chocolate ice-cream. 

To an untrained and unprepared mind this feeling may be difficult to handle. A difficulty similar to one faced by a rookie bar-owner handling a victor football team fresh after their win. The indebted bar-owner faces brawling musclemen loaded with rebelliousness. If he doesn't handle them well - he will soon have a ruckus of fist fights and a broken property. But, if he handles their excitement and heightened energy levels well, it's good for business. 
He has to channelize the team members' rebellious spirits. Giving them a sense of reward can help them feel acknowledged and appreciated. A round of on-the-house beers can easily do the trick. While the blood alcohol levels rise, he can subtly nudge the sportsmen to relax. He can then hope that their violence will pacify as they enter the space of energetic relaxation. As simple an idea as exclusive access to TV can do the trick. When energies relax, a person naturally tilts towards accepting his desire of a good night's sleep. This good night's sleep is what every one is really looking for. Sleep is the taste of death in the otherwise super intense activity filled life. Life with many roles and roleplays. 

I am often the cash-strapped bar owner timidly handling a high which makes my mind behave like those drunk sportsmen. This high, which may be artificially or meditatively induced, needs aware handling. I need to acknowledge and pat my hormonally-loaded sportsmen on their metaphoric backs while handling them a few beers, all the while, nudging them to sleep. Because it's  a good night's sleep that they really crave for. 
After all, our football stars understand that they have just won the local county match - it is the FIFA world cup that they are aiming for. They can't lose their balance with small wins... 

जीवन पथ

तू पूछे ये कैसा पथ है,
मानों बस दर्द ही दर्द है,
हाँ, मज़े भी हैं, थोड़े बहुत,
पर क्यूँ होता इतना कष्ट है?
 
ऐ पगली दिल बिखर कर,
है पड़ा जरूर तेरा फर्श पे,
पर भरोसा तो रख तू मुझपे,
तुझे ले ही जाऊंगा मैं अर्श पे।।। 
 
हैं ये कष्ट भी सभी तेरी ही गर्भ से,
देख जरा, कुछ और भी है इनमें,
ये कष्ट नहीं ये हैं खुशियों से भरे ताले,
सोमरस भी इनमें, थोड़ा सब्र बस तू रख ले,
 
जहरीली जलेबियों सा,
उलझा दिखता जरूर ये पथ तेरा,
हिम्मती तू सहज, थोड़ी उम्मीद तो रख,
यहाँ नहीं मैं छोड़ूँगा तुझे अकेला ।।।


Thursday, February 8, 2024

पागलपन


हो रहा संग मेरे सब कुछ है बुरा,

फिर कैसे, तुझे मैं धन्यवाद दे रहा?

शायद, है यही दिमाग का भ्रष्ट हो जाना,

कितनी आसानी से मान लिया कि सबको है जाना?


क्या जब बात खुद की होती,

तो कह पाता इतनी ही आसानी से?

सोचो, जब बात खुद की होती,

तो कह पाता क्या, इतनी ही आसानी से?

 

कुबूल पाता घिनहोने सच को,

क्या इतनी ही बेशर्मी से?

कुबूल कर पाता, इस घिनहोने सच को,

क्या इतनी ही बेशर्मी से?

 

कोने में घुस कर तड़पते होंठों से रो रहा होता,

तब ना मैं यह खोखले शब्द गढ़ रहा होता।  

 

शायद आसान है मेरे लिए,

यूं हाथ जोड़ कबूल कर लेना।

कुबूलियत की कविताओं की महक से,

बेसहारेपन की दुर्गंध को ढकना।

 

ऐ मौत,

ये हाथ खुद-ब-खुद गए तेरी अगुवाई में,

क्यूंकी जीतेगी तू ही इस लड़ाई में।

समझदारी है मेरी की कर लिया जल्दी कबूल,

अब कभी ना होगी मुझसे पुरानी भूल।

जियूँगा हर पल तेरी मौजूदगी में,

तेरा प्रतिबिंब होगा मेरी बची हुई जिंदगी में।



Wrong

 

I. Wrong.


How sorry I am to have hurt you so much,

Biblical ego and selfish ignorance,

Leaving no room for you, as such…

 

As I lived life's naked ironies,

Giving everything, or so I thought,

To manage you as a life's category…

 

Now it dawns that you ain't a category,

It's you whose smile makes all this worthy,

It's you who makes my life savoury…

 

I wronged you in so many ways,

Expecting to blind following,

As if, you can't gauge…

 

Ignored how you nourish everybody,

Judging your fickleness,

Calling it lack of capacity…

 

As you're pushed to despair,

By this life's questionnaire,

Breaking you beyond repair.

 

Our apathy feeds your emotional poverty,

Till you see your lovers as admonishers,

Treated as an object of pity…



Powered By Blogger